BSPHCL Recruitment: पटना। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। बता दें कि बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड में बम्पर भर्ती निकली है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। क्लर्क, टेक्नीशियन, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर समेत कई पदों चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
बीएसपीएचसीएल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक अप्लाई कर पाएंगे। मई या जून में भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा।
टेक्निशियन ग्रेड 3- 2000
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क- 300
कॉरेसपोंडेन्ट क्लर्क – 150
जूनियर इलेक्ट्रिक इंजीनियर-40
असिस्टेंट एग्ज्क्यूटिव इंजीनियर- 40
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क और कॉरेसपोंडेन्ट क्लर्क के लिए ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष है है। (अधिसूचना संख्या – 04/2024 और 03/2024)
टेक्निशियन पद पर आवेदन करने के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ 2 वर्ष आईटीआई सर्टिफिकेट (इलेक्ट्रियन ट्रेड) में होना जरूरी है। आयु सीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। (अधिसूचना संख्या – 05/2024)
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद पर डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग होल्डर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं । आयु सीमा 18 से 37 वर्ष है। (अधिसूचना संख्या – 02/2024)
असिस्टेंट एग्ज्क्यूटिव इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास BE/B.Tech/B.Sc की डिग्री इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक्स में होना अनिवार्य होगा। 21 से 37 वर्षीय कंडीडेट्स आवेदन कर सकते हैं। (अधिसूचना संख्या – 01/2024)
उम्मीदवारों को अधिसूचना पढ़ने के बाद ही आवेदन करने की सलाह दी है। आप एप्लीकेशन पोर्टल खुलने बाद आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bsphcl.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन उपलब्ध है।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र को अच्छे से भरें। जरूरी दस्तावेज जमा करें।
शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को जमा करें।
भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।