वायुसेना में भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 5 से 8 अगस्त चक चलेगी प्रक्रिया.. देखिए

वायुसेना में भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 5 से 8 अगस्त चक चलेगी प्रक्रिया.. देखिए

  •  
  • Publish Date - July 30, 2019 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 11:08 PM IST

नई दिल्ली। 5 अगस्त से वायुसेना में भर्ती होने वाली है। 12 वीं पास युवाओं के लिए एयरफोर्स में शामिल होने के लिए सुनहरा अवसर है। पी.ए.पी. ग्राऊंड में 8 अगस्त तक चलने वाली इस भर्ती में 12 जिलों से संबंधित प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं जिनमें जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, पठानकोट, रूपनगर, मोगा, लुधियाना, गुरदासपुर, तरनतारन, फाजिल्का, बठिंडा व कपूरथला शामिल हैं।

पढ़ें- सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) ई एवं टी संवर्ग पदों पर भर्ती के लिए 28 जुल..

अधिकारियों ने बताया कि इस भर्ती में वही युवा हिस्सा ले सकते हैं जिनका जन्म 19 जुलाई, 1999 से लेकर 1 जुलाई, 2003 के बीच हुआ हो। इसके लिए 12वीं में 50 प्रतिशत व अंग्रेजी में भी 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जालंधर, होशियारपुर, पठानकोट, नवांशहर, रूपनगर व मोगा जिले के युवाओं का शारीरिक तंदरुस्ती व लिखित टैस्ट 5 अगस्त को होगा, जबकि योग्यता का टैस्ट 6 अगस्त को होगा।

पढ़ें- डेंटल असिस्टेंट, स्टाफ नर्स, फर्मासिस्ट, सहित 83 पदों पर भर्ती, 7 अ…

उन्होंने कहा कि इसी तरह लुधियाना, गुरदासपुर, तरनतारन, फाजिल्का, बङ्क्षठडा व कपूरथला जिले के युवाओं का शारीरिक टैस्ट 7 अगस्त व योग्यता टैस्ट 8 अगस्त को होगा। उक्त भर्ती ऑटो मोबाइल टैक्नीशियन व आई.ए.एफ. पुलिस के लिए करवाई जा रही है। टैस्ट हेतु आने वाले प्रतिभागी ऊपर लिखे जिलों से संबंधित होने चाहिएं व आने वाले व्यक्ति को अपनी रिहायश का सबूत, असली सर्टीफिकेट व सभी सर्टीफिकेटों की 4-4 फोटोकॉपी सहित 10 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आनी होगी।

बस्तर में बारिश का कहर