Sarkari Naukri 2023: युवाओं के लिए खुशखबरी! रिसर्च असिस्टेंट समेत इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, बिना देरी किए तुरंत करें अप्लाई

ICSSR Recruitment 2023: उम्मीदवार आईसीएसएसआर की वेबसाइट www.icssr.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - January 1, 2024 / 01:30 PM IST,
    Updated On - January 1, 2024 / 01:37 PM IST

ICSSR Recruitment 2023: नई दिल्ली। सरकारी नौकरी ढूंढ़ रहे उम्मीदवारों के लिए नए साल में एक शानदार मौका है। उम्मीदवारों के लिए यह एक बहुत ही बढ़ियां खुशखबरी है। आज के युवा रिसर्च के प्रति बेहद ही इंट्रस्ट दिखा रहे हैं और ऐसे​ दिनों का इंतजार करते हैं जब उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले। ऐसे युवाओं के लिए आज भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) ने लोअर डिवीजन क्लर्क, रिसर्च असिस्टेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Read more: New Year Intresting Facts: नए साल में इस देश के लोग पहनते है लाल अंडरवियर, जानें न्यू ईयर से जुड़ी कुछ हैरान करने वाली बातें 

बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी, 2024 को शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2024 है। उम्मीदवार आईसीएसएसआर की वेबसाइट www.icssr.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षणों और लिखित परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

भर्ती विवरण

यह भर्ती अभियान 35 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 8 रिक्तियां सहायक निदेशक (अनुसंधान) के पद के लिए हैं, 14 रिक्तियां अनुसंधान सहायक के लिए हैं और 13 रिक्तियां लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के लिए हैं।

आयु सीमा

रिसर्च असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च) पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

Read more: Champat Rai Gave ‘Akshat’ Invitation: ढोल नंगाड़ो के साथ लोगों के बीच पहुंचे महासचिव चंपत राय, ‘अक्षत’ निमंत्रण देकर राम मंदिर के अभिषेक का जश्न मनाने किया आमंत्रित

योग्यता

ICSSR Recruitment 2023

  • उम्मीदवारों को उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और न्यूनतम टाइपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों को सामाजिक विज्ञान के किसी भी विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ एम.ए. होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सामाजिक विज्ञान विषय में उच्च द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • सामाजिक विज्ञान क्षेत्र में शिक्षण और अनुसंधान में कम से कम तीन साल का अनुभव और/या किसी प्रतिष्ठित संगठन में अनुसंधान प्रशासन में तीन साल का अनुभव।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें