Jobs after 10th and 12th: क्या आप भी 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएट तक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और किसी अच्छे रोजगार की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस वैकेंसी के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा।
आवेदन की मुख्य तारीख
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 9 जनवरी 2024 से फॉर्म भर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 7 फरवरी 2024 तक का समय मिलेगा।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
इस वैकेंसी (DSSSB) के माध्यम से कुल 2354 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें जूनियर असिस्टेंट के 1672 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके अलावा स्टेनोग्राफर के 143, लोअर डिवीजन क्लर्क के 256, जूनियर स्टेनोग्राफर के 20, जूनियर असिस्टेंट के 40, स्टेनोग्राफर के 14 और टूरिज्म विभाग में कुल 30 पदों पर भर्तियां होंगी।
आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के फीस के तौर पर 100 रुपए जमा करने होंगे। अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवार फ्री में आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन