Post Office Bharti 2024: नई दिल्ली। डाक विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। भारतीय डाक विभाग के भोजपुर प्रमंडल में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए सीधे एजेंट और फील्ड ऑफिसर का चयन किया जा रहा है। भोजपुर डाक प्रमंडल ने 10वीं पास युवाओं के लिए आरा और बक्सर जिले के पोस्ट ऑफिस में एजेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन भोजपुर प्रमंडल के डाक अधीक्षक कार्यालय या उप डाकघर में जमा होगा। ध्यान रहे इसके लिए उम्मीदवारों को 22 जुलाई तक आवेदन करना होगा।
उम्मीदवार की योग्यता
डाक विभाग द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और शैक्षणिक सर्टिफिकेट देना होगा।
उम्मीदवार की आयु सीमा
आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
कितनी होगी सैलरी
एजेंट महीने में जितनी पार्सल की बुकिंग करेंगे उस हिसाब से उन्हें कमीशन दिया जाएगा। अगर आपके इलाके में पोस्ट ऑफिस काफी दूर है और वहां इसके सर्विसेज की डिमांड है तो आप आसानी से कमीशन से हर महीने 15-20 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
आवेदकों को फॉर्म भर कर उप-डाकघर या प्रधान डाकघर में जमा करना होगा।
कैसे होगा चयन
प्रधान डाकघर के द्वारा अभ्यर्थियों का चयन कर एक मामूली इंटरव्यू किया जायेगा। सिक्युरिटी के तौर पर 5 हजार रुपया जमा कराया जाएगा। सिक्युरिटी का पैसा पूरी तरह रिफंडेबल होगा। वहीं, एजेंट जब लाइसेंस वापस करेंगे तो उन्हें ये पैसा लौटा दिया जाएगा।