Recruitment for the post of BCCI General Manager (Marketing) : मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम ने जून में टी-20 क्रिकेट विश्वकप जीतकर दुनियाभर के खेल जगत में तहलका मचा दिया था। भारत ने इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा था और जीत से हुआ सफर जीत पर ही जाकर खत्म हुआ। हालांकि इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम में कई बड़े बदलाव हुए। मसलन राहुल द्रविड़ का अनुबंध पूरा होने के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया। इसके साथ ही टीम के कई अन्य कोच में भी बदलाव हुआ। बात करें खिलाड़ियों की तो रोहित शर्मा के टी-20 से रिटायरमेंट लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई। इसी बीच अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड को नए जनरल मैनेजर यानी महाप्रबन्धक की तलाश हैं।
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जनरल मैनेजर मार्केटिंग (GM मार्केटिंग) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। GM मार्केटिंग BCCI की समग्र मार्केटिंग रणनीतियों को विकसित करने और उन्हें लागू करने के लिए जिम्मेदार होगा। सफल उम्मीदवार को बोर्ड के लिए मध्यम और दीर्घकालिक मार्केटिंग और ब्रांड रणनीति बनाने का काम सौंपा जाएगा। इस भूमिका में राजस्व, चैनल समर्थन और ब्रांड स्कोर बढ़ाने के लिए मार्केटिंग अभियानों को डिजाइन करना, संरेखित करना और योजना बनाना शामिल है।
Recruitment for the post of BCCI General Manager (Marketing) : इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार को सभी BCCI प्रायोजकों के साथ सहयोग करना होगा और सभी मार्केटिंग पहलों की देखरेख करनी होगी, यह सुनिश्चित करते हुए कि BCCI के मिशन, कार्यक्रम और सेवाओं को लगातार मजबूत और सकारात्मक तरीके से प्रस्तुत किया जाए। GM मार्केटिंग को अभिनव मार्केटिंग रणनीतियों की पहचान करने में सक्षम होना चाहिए जो खेल को विकसित करेंगे, प्रायोजकों और अन्य वाणिज्यिक भागीदारों को आकर्षित करेंगे, और आंतरिक और बाहरी दोनों तरह के संचार कार्यक्रमों को बनाएंगे, लागू करेंगे और उनकी देखरेख करेंगे, जो संगठन का प्रभावी ढंग से वर्णन और प्रचार करेंगे।
पद के लिए विस्तृत नौकरी विवरण यहाँ देखा जा सकता है। इसे https://www.bcci.tv/jobs पर भी देखा जा सकता है। पद के लिए आवेदन 26 अगस्त 2024 को शाम 6:00 बजे तक जमा किए जाने चाहिए। उम्मीदवार अपना बायोडाटा recruitment@bcci.tv पर भेज सकते हैं।