Sikshak Bharti 2024: सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी और PRT टीचर के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि 12 जुलाई 2024 शाम 5 बजे तक ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में ग्रुप ए और ग्रुप बी शिक्षक भर्ती के तहत टीजीटी (TGT) के 29, पीजीटी (PGT) के 9, पीआरटी (PRT) के 7 और प्रिसिंपल के 3 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
कितना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के तहत ग्रुप ए के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये जमा करना होगा। वहीं, ग्रुप बी पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये देने होंगे। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और किसी भी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
ऑफलाइन भी भेजना होगा आवेदन
उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी Registrar, Recruitment & Assessment Cell, Holkar House, BHU, Varanasi -221005 (यूपी) पते पर भेजनी होगी।
Follow us on your favorite platform: