नई दिल्ली: AIIMS Nursing Recruitment 2024 एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 मार्च 2024 तक है।
AIIMS Nursing Recruitment 2024 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही भारतीय या राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
अगर आप भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 17 मार्च 2024 के अनुसार होगी।
आवेदन करने के लिए जनरल एवं ओबीसी वर्ग को 3000 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2400 रुपये का भुगतान करना होगा। पीएच वर्ग के अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
वेतन बैंड 2 के अनुसार इस पद के आवेदन करने वालों की सैलरी 9,300 – 34,800 + ग्रेड पे 4600 होगी।