Recruitment for Nursing Officer
Recruitment for Nursing Officer: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए बहुत अच्छा मौका है। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ में बंपर भर्ती निकली है। बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर, रिसेप्शनिस्ट, टेक्नीशियन, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, सेनेटरी इंस्पेक्टर ग्रेड I और अन्य सहित कुल 1683 पद भरे जाने हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का लिंक जल्द ही एक्टिव किया जाएगा। बता दें, SGPGI जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक एक्टिव करेगा। जिसके साथ ही पता चल जाएगा, कि आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी और कब तक चलेगी।
जूनियर इंजीनियर (टेलीकॉम)- 1 पद
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट- 40 पद
स्टोर कीपर- 22 पद
स्टेनोग्राफर- 84 पद
रिसेप्शनिस्ट- 19 पद
नर्सिंग ऑफिसर – 1426 पद
परफ्यूजनिस्ट- 05 पद
टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी)- 15 पद
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट – 21 पद
टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी)- 8 पद
टेक्नीशियन असिस्टेंट (न्यूरो-ओटोलॉजी)- 3 पद
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट- 3 पद
जूनियर Occupational Therapist- 3 पद
न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट- 7 पद
टेक्नीशियन (डायलिसिस) – 37 पद
सेनेटरी इंस्पेक्टर ग्रेड I- 08 पद
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय मे ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जैसे नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग की डिग्री ली हो।
Recruitment for Nursing Officer: इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन केवल कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (CRT) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/परीक्षा का माध्यम केवल इंग्लिश भाषा में होगा। CRT भर्ती परीक्षा 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी, जो 100 अंकों की होगी। बता दें, परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। सही उत्तर के लिए एक अंक और गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई) अंक काटा जाएगा।
आवेदन फॉर्म का लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.sgpgims.org.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।