रायगढ़: एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता 2 पद हेतु एवं सहायिका के 5 पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदिका दिनांक 25 अगस्त से 8 सितम्बर 2020 शाम 5.30 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय खरसिया जिला-रायगढ़ में सीधे आवेदन जमा कर सकते है।
Read More: अब शहर में रात 9 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश
ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 17 ठाकुरदिया एवं वार्ड क्रमांक 3 गंजबाजार में कार्यकर्ता के एक-एक पद एवं वार्ड क्रमांक 4 पठानपारा, वार्ड क्रमांक 17 ठाकुरदिया, वार्ड क्रमांक 8 महंत मुहल्ला, वार्ड क्रमांक 9 सौरा मुहल्ला तथा वार्ड क्रमांक 8 अटल आवास मेंं सहायिका के एक-एक पद रिक्त है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12 वीं अथवा 11 वीं बोर्ड उत्तीर्ण तथा सहायिका पद हेतु 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिये। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। आवेदिका को उसी वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिये। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया में संपर्क कर सकते है।