CISF Constable Fireman Recruitment 2024: क्या आप भी 12वीं पास हैं और CISF में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आने वाली है। यहां कॉन्स्टेबल फायरमैन के 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 30 सितंबर 2024 तय की गई है। इसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
CISF की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल फायरमैन के कुल 1130 पदों पर भर्ती होगी।
उम्मीदवार की योग्यता
CISF के कॉन्स्टेबल फायरमैन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सामी
उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 साल के बीच में होनी चाहिए। आयु की गिनती 30 सितंबर 2024 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
CISF के कॉन्स्टेबल फायरमैन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए शुल्क देना होगा। ध्यान रहें एससी, एसटी और ईएसएम कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है।
कैसे होगा चयन
कॉन्स्टेबल फायरमैन के पदों पर चयन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा। जैसे पीईटी टेस्ट, पीएसटी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, रिटन एग्जामिनेशन और मेडिकल टेस्ट। एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा और सभी चरण पास करने के बाद ही चयन अंतिम होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को महीने के 21 हजार 700 से लेकर 69 हजार 100 रुपये तक हर महीने सैलरी दी जाएगी। यह पे स्केल 3 के मुताबिक है साथ ही चुने गए कैंडिडेट्स को दूसरे अलाउंस भी दिए जाएंगे।