नई दिल्ली: STATE BANK OF INDIA JOB 2024 अगर आप भी नौकरी की तलाश में है और आप बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने नौकरी का नॉटिफिकेंशन जारी किया है। जिसमें 1400 से ज्यादा स्पेशलिस्ट कैडेर ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवारों एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर को 4 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद :1497
एसबीआई एससीओ भर्ती में कई तरह के पद है। प्रत्येक पद के लिए बैंक ने अलग-अलग योग्यताएं और उम्र सीमा तय की हैं। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीई, बीटेक, एमटेक, एमएससी डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट के आधार पर अलग-अलग वर्क एक्सपीरियंस भी मांगा है।
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये का आवेदन शुल्क लागू है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवार नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में उपलब्ध शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य विवरण देख सकते हैं।
अलग अलग पदों के लिए अलग अलग वेतन निर्धारित किया गया है।
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) रु.64820-2340/1-67160-2680/10-93960।
असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) रु.48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920।
इसके अलावा DA, HRA, CCA, PF आदि का भी लाभ मिलेगा।