Patwari Vacancy 2025 Notification: पटवारी के लिए 4000 पदों पर होगी भर्ती / IBC24 Customized
नई दिल्ली। RUHS Medical Officer Recruitment 2025: एमबीबीएस कर चुके उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर, क्योंकि राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर के लिए वैकेंसी आई है। जिसके तहत कुल 1480 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके अधिकारिक वेब साइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि, आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 14 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है जिसकी आखिरी तारीख 18 फरवरी 2025 है, जबकि आवेदन फॉर्म में करेक्शन 25 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक किया जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं इसमें कौन आवेदन कर सकता है इसकी पात्रता और आयु सीमा क्या है।
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदावर के पास एम.बी.बी.एस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखि हिन्दी का व्यवहारिक ज्ञान एंव राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 22 से 45 के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों को 5000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 2500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
एक वर्ष तक प्रोबेशन पीरियड में उम्मीदवारों को 39,300 रुपये प्रतिमाह सैलरी में मेडिकल भत्ते के रूप में 17,400 रुपये प्रति माह जोड़कर कुल 56700 रुपये सैलरी दी जाएगी।
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ruhsraj.org) पर जाएं।
इसके बाद ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें।
अब सभी मांगी गई जानकारी दर्ज करके आवेदन फॉर्म भरें।
इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
अंत में आवेदन पत्र सबमिट करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें।
ृ