Sarkari Job 2023: नई दिल्ली। IIT दिल्ली में नॉन टीचिंग स्टाफ के पद पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। IIT में रजिस्ट्रार के पद पर नौकरी पाने वालों को पे लेवल 15 के तहत सैलरी मिलेगी। उनकी सैलरी 1,46,300 रुपये से 3,18,300 रुपये तक होगी।
Sarkari Job 2023: बता दें कि अगर आप यूजी और पीजी डिग्री के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT कानपुर की तरफ से नॉन टीचिंग स्टाफ के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 90 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
Sarkari Job 2023: इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iitk.ac.in पर जाना होगा, फिर आआईटी की वेबसाइट की होम पेज पर र Career के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद पूरी होगा। इसमें ग्रुए A पदों पर जनरल, ओबीसी और EWS के लिए एप्लीकेशन पीस 1200 रूपए रखे गए हैं। इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग को 600 रुपये जमा करने होंगे वहीं, महिला उम्मीदवार फ्री मे अप्लाई कर सकती हैं।