ICF Recruitment 2023: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 10 वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन |

ICF Recruitment 2023: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 10 वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

ICF Recruitment 2023: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 10 वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Edited By :   Modified Date:  December 21, 2023 / 01:13 PM IST, Published Date : December 21, 2023/1:13 pm IST

ICF Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की ओर से एक जॉब नोटिफिकेशन जारी है। जिसमें आईसीएफ में कई पदों पर भर्तियां निकली है। वहीं  रेल मंत्रालय भी अपने विभिन्न विभागों में तत्कालीन ग्रुप-डी पदों के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ियों की भर्ती कर रहा है। जिसमें  कैंडिडेट्स इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 13 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा।

आवेदन की आखिरी तारीख

बता दें कि  इस भर्ती अभियान के तहत पुरुष अभ्यर्थियों से कुल 15 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए फुटबॉल, बॉडीबिल्डिंग, कबड्डी, हॉकी, क्रिकेट, भारोत्तोलन जैसे खेलों में प्रवीण कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदने के  लिए आवेदक 13 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

Read More: Narayanpur News: वार्डवासियों की समस्याओं से रूबरू हुए विधायक केदार कश्यप, समस्याएं सुनकर अधिकारियों को लगाई फटकार

आयु सीमा

इन सभी पदों पर आवदेन करने के लिए आवेदक की न्यूतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं इन पदों पर चयनित अभियार्थियों का चयन लेवल-1 के आधार पर आधार पर मासिक वेतन दिया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदक को 10वीं पास, आईटीआई पास के साथ विभिन्न स्पोर्ट्स स्ट्रीम में खिलाड़ी होना चाहिए।  या फिर एनसीवीटी द्वारा प्रदान की गई नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट जरुर होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
ICF Recruitment 2023: इन पदों पर आवेगदन शुल्क की बात करें तो जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये देना होगा।
जबकि एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिकों, पीडब्ल्यूबीडी, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और ओबीसी के उम्मीदवारों को 250 रुपये देना होगा। इसके साथ ही  आवेदकों को चेन्नई में देय एफए और सीएओ/आईसीएफ के पक्ष में तैयार डिमांड ड्राफ्ट/भारतीय पोस्टल ऑर्डर के रूप में निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना आवश्यक है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp