छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, 22 दिसम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, 22 दिसम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

  •  
  • Publish Date - December 3, 2020 / 03:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत सारंगढ़ के 36 ग्राम पंचायतों-अचानकपाली, अमलडीहा, अमझर, अण्डोला, बैगीनडीह, बंजारी, बरभांठा (अ), बरभांठा (ब), भंवरपुर, भांठागांव, बोरिदा, चंदाई, दानसरा, देवगांव (पठारीपाली), डोमाडीह (ब), दुर्गापाली, गोड़म, जिल्दी, कटेकोनी, खुडूभांठा, कोतमरा, माधोपाली, मुडिय़ाडीह, नौरंगपुर, पचपेड़ी, पाट, रामटेक, रांपागुला, रेड़ा, सराईपाली, सिलियारी, सिरोली, सुन्दराभांठा, सुवाताल, तिलाईदादर, उधरा में ग्राम रोजगार सहायकों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 22 दिसम्बर 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ में कार्यालयीन समय प्रात:10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। पदों की विस्तृत जानकारी कार्यालय जनपद पंचायत सारंगढ़ एवं ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर भी देखी जा सकती है।

Read More: किसानों के साथ केंद्र सरकार की बैठक खत्म, 5 दिसंबर को होगी दोबारा वार्ता, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही ये बात

अपूर्ण एवं समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी प्रकोष्ठ जिला रायगढ़ को यह अधिकार होगा कि बिना कोई कारण बताये किसी या समस्त आवेदनों को अमान्य अथवा निरस्त कर सकता है तथा पूर्ण चयन प्रक्रिया को निरस्त कर सकता है। किसी भी स्तर से व्यक्तिगत संपर्क अथवा दबाव डालने पर आवेदन को अपात्र घोषित किया जा सकता है।

Read More: ‘सभ्य तरीके से कपड़े पहनकर आएं ‘शिर्डी सांई बाबा के दरबार’, मंदिर समिति के फैसले पर तृप्ति देसाई को आपत्ति, सीएम ठाकरे को लिखा पत्र