चंडीगढ़। NITTTR,नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च 196 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स TGT के पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 26 फरवरी 2019 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मार्च तक रखी गई है।
टीजीटी-हिंदी: 13, टीजीटी-अंग्रेजी: 27, टीजीटी-पंजाबी: 19, टीजीटी-विज्ञान (मेड): 10, टीजीटी-विज्ञान (एनएम): 47, टीजीटी-मैथ्स: 34, टीजीटी-सामाजिक विज्ञान: 46
योग्यता-
उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कुल में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। साथ ही सीबीएसई की ओर से आयोजित बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) और क्वालिफाइंग पेपर- I शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की डिग्री होना अनिवार्य है। या अभ्यर्थियों को चार साल का बीए.बीएड / बी.एससी बी.एड (50 प्रतिशत अंकों के साथ) और टीईटी पेपर- II योग्यता प्राप्त होनी चाहिए।
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2019 तक 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। इस बीच, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार आयु में छूट मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। इसके अलावा, उम्मीदवारों का चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा।
टीजीटी के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस देनी होगी और sc उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस देनी होगी। चुने गए उम्मीदवारों का पे-स्केल 45,756 रुपये तय किया गया है। ज्यादा जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट recruit.nitttrchd.ac.in देख सकते हैं।