Railway recruitment without exam : नई दिल्ली। रेलवे भर्ती तलाश रहे युवाओं के लिए दक्षिण मध्य रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। लेकिन 4000 से अधिक पदों के लिए आवेदन की समय सीमा 2 दिन में समाप्त होने वाली है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार भर्ती की सभी जानकारी देखकर जल्द आवेदन कर लें।
बता दें कि दक्षिण मध्य रेलवे में अप्रेंटिस की बंपर भर्तियां निकली हैं। कुल 4103 वैकेंसी निकाली गई हैं, जिनमें एसी मकैनिक, कारपेंटर, डीजल मकैनिक, इलेक्ट्रिशियन समेत विभिन्न ट्रेड के पद शामिल हैं। 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में ITI डिग्री धारक आवेदक भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को दक्षिण मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए उपलब्ध कराए गए फॉर्म को भरना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी है।
आवेदक की आयु 15 वर्ष से अधिक एवं 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षण के नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी संभव है।
Railway recruitment without exam : उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा, जोकि 10वीं एवं आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।