Railway BLW Apprentice 2021: रेलवे में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है, भारतीय रेलवे के बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) में ITI, नॉन ITI सीटों पर अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। जिसके तहत कुल 374 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 15 फरवरी 2021 है, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट blwactapprentice.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
Railway BLW Apprentice 2021 के तहत अप्रेंटिसशिप के कुल 374 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिसमें अप्रेंटिस ITI के लिए पदों की संख्या 300 है। जबकि अप्रेंटिस नॉन ITI के लिए पदों की संख्या 74 है।
शैक्षणिक योग्यता
अप्रेंटिस आईटीआई के 300 पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेन में ITI होना जरूरी है। वहीं, अप्रेंटिस नॉन ITI के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास चाहिए। इसके लिए आईटीआई सर्टिफिकेट जरूरी नहीं है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 15 फरवरी 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-17 फरवरी 2021
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की अंतिम तारीख- 17 फरवरी 2021
BLW Apprentice 2021: उम्र सीमा
अप्रेंटिस ITI के पदों पर 15 से 24 वर्ष आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि वेल्डर और कारपेंटर के पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 22 साल निर्धारित है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।