Rail Coach Factory Bharti 2025: रेल कोच फैक्ट्री में इन पदों पर निकली वैकेंसी, 3 फरवरी तक ये योग्यता वाले उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

Rail Coach Factory Bharti 2025: रेलवे कोच फैक्ट्री में इन पदों पर निकली वैकेंसी, 3 फरवरी तक ये योग्यता वाले उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 12:59 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 12:59 PM IST

Rail Coach Factory Kapurthala Recruitment 2025 Apply online: रेलवे कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) कपूरथला ने खेल कोटा के तहत लेवल-1 और लेवल- 2 के 23 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबाल समेक अन्य खेल शामिल हैं। बता दें कि इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 24 जनवरी 2025 तय की गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 03 फरवरी 2025 से पहले आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Read More : India Post Recruitment 2025: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, इन पदों पर होगी भर्ती, 56 साल वाले भी कर सकेंगे आवेदन

उम्मीदवार की योग्यता 

10वीं/आईआईटी किया हो। विश्व कप (जूनियर/सीनियर) में किसी भी चैंपियनशिप/प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो।

उम्मीदवार आयु सीमा 

न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

Read More: NCERT Recruitment 2025: एनसीईआरटी में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 2 लाख से ज्यादा होगी महीने की सैलरी, 58 साल तक के उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन 

आवेदन शुल्क 

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये देय है। एससी/एसटी वर्ग/ महिलाओं और दिव्यांगों के लिए शुल्क 250 रुपये। शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के जरिए करना होगा।

कैसे करें आवेदन

Rail Coach Factory Kapurthala Recruitment 2025 Apply online: ध्यान रहे अभ्यर्थियों को आवेदन-पत्र भरकर दस्तावेजों के साथ संस्थान के तय पते पर डाक द्वारा भेजना होगा।  यहां भेंजे आवेदन एमहाप्रबंधक (कार्मिक), भर्ती प्रकोष्ठ, रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला – 144602