NEET-JEE परीक्षा के विरोध में कांग्रेस का PM मोदी पर हमला, राहुल बोले- छात्रों के मन की बात सुने सरकार

NEET-JEE परीक्षा के विरोध में कांग्रेस का PM मोदी पर हमला, राहुल बोले- छात्रों के मन की बात सुने सरकार

  •  
  • Publish Date - August 23, 2020 / 10:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सितंबर में जेईई मेंस और नीट की परीक्षाएं आयोजित करने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद अब छात्र पारीक्षा के खिलाफ होकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर छात्र सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी बात रख कर परीक्षा का विरोध कर रहे हैं।

Read More News: कांग्रेस पार्टी में बड़े फेरबदल की मांग, 23 बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कल हो सकती है CWC की मीटिंग

इसी क्रम में अब राहुल गांधी का बयान सामने आया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने छात्रों की मांग से सहमति जताई। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए।

Read More News:दो से अधिक संतान वाले सरकारी शिक्षकों की जाएगी नौकरी ! विधानसभा में सवाल लगाए जाने के बाद महकमे में हड़कंप

बताते चले कि जेईई मेंस की परीक्षा 1 से 6 सितंबर जबकि नीट की परीक्षा 13 सितंबर को कराई जाएगी। वहीं दूसरी ओर अब छात्र इस परीक्षा विरोध में खड़े हो गए हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक कोरोना का संक्रमण नहीं थमता तब तक परीक्षा को स्थगित किया जाए।

Read More News:Watch Video: अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाला था संक्रमित मरीज, ऐन वक्त में डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान

यूपी और बिहार के छात्रों ने कोरोना के साथ-साथ बाढ़ के हालातों के बीच परीक्षा संभव नहीं हैं। कई ऐसे सेंटर है जिसके चलते इन हालातों में परीक्षा देने में नहीं पहुंचा जा सकता। वहीं अब कांग्रेस के अलावा दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस परीक्षा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि सरकार परीक्षा के नाम पर लाखों छात्रों की जिंदगी से खेल रही है। गोपाल राय ने कहा, अगर सरकार कोई विकल्प बना रही है तो छात्रों से बातचीत करनी चाहिए।

Read More News:घरेलू कलह से परेशान होकर पति बन गया किन्नर, बेटा-पत्नी की नहीं की परवाह

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जेईई और एनईईटी की परीक्षा टालने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है जिसमें कहा कि जब तक कि COVID-19 की स्थिति स्थिर नहीं हो जाती। “एस्पिरेंट्स शारीरिक रूप से परीक्षा में भाग लेने के दौरान प्रतिरक्षा के साथ कैसे रह सकते हैं, इस पर बहुत मानसिक दबाव में हैं,” वे लिखते हैं।

Read More News:धोनी के संन्यास पर पूर्व पाक खिलाड़ी ने BCCI पर साधा निशाना, कहा- दिग्गज क्रिकेटर के साथ ठीक बर्ताव नहीं हुआ