कोरोना के चलते 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द, इस राज्य के शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

कोरोना के चलते 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द, इस राज्य के शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - March 15, 2021 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

चंडीगढ़: देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है, रोजाना नए मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक माह आगे बढ़ा दी गई हैं।

Read More: भगवान राम की तरह होगी पीएम मोदी की पूजा, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात

शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक माह आगे बढ़ा दी गई है। राज्य में 12वीं की परीक्षाएं पहले 22 मार्च से शुरू होनी थी जो अब 20 अप्रैल से शुरू होंगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से शुरू होनी थी. यह परीक्षा अब 4 मई से आयोजित होंगी।

Read More: मंत्री चौबे का बड़ा बयान, कहा- भाजपा नेता बताएं पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ के किसानों से क्या दुश्मनी है?