भोपाल। कोरोना संकट के बीच छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने जिले के निजी स्कूलों के लिए एक बड़ा आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्राइवेट स्कूल मार्च और अप्रैल महीने की फीस नहीं ले सकेंगे। कलेक्टर ने इसके लिए कोरोना संकट का हवाला दिया है। साथ ही कलेक्टर ने यह भी कहा है कि निजी स्कूल स्मार्ट क्लासेस के नाम पर भी फीस नहीं वसूलेंगे।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में शराब दुकान खोलने का मामला, हाईकोर्ट ने रद्द की गठित कमेटी
कलेक्टर ने यह आदेश ऐसे समय में जारी किया है जब पूरी दुनिया और देश के साथ ही मध्यप्रदेश भी कोरोना संकट से संघर्ष कर रहा है, लॉकडाउन में सभी कार्य ठप्प पड़े हैं,लोगों को घर से बाहर न निकलने की शख्त हिदायत है। बीते आधे मार्च के बाद से ही प्रदेश भर के सभी स्कूल बंद हैं।
ये भी पढ़ें: लॉक डाउन के बीच प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग का पुर्नगठन, शैलेश निति…