भोपाल। MP Teacher Eligibility Test 2024 Notification : कर्मचारी चयन मंडल यानी ईएसबी ने प्राथमिक शिक्षक (वर्ग 3) पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 से 15 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। आवेदन पत्र में संशोधन 20 अक्टूबर तक कर सकेंगे। आरक्षित श्रेणी के मध्य प्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 250 रुपये और अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। पात्रता परीक्षा ईएसबी के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग संयुक्त रूप से ले रहा है।
read more : Aaj Ka Current Affairs : लेबनान की राजधानी क्या है? यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स
प्राथमिक शिक्षक यानी वर्ग 3 की पात्रता परीक्षा 10 नवंबर से शुरु होगी। दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। पात्रता परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर सहित बालाघाट, खण्डवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सीधी, सतना और उज्जैन शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी।
प्राथमिक शिक्षक यानी वर्ग 3 के ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने 2020 में पात्रता परीक्षा पास कर ली है, उन्हें दोबारा 2024 की पात्रता परीक्षा देने की जरुरत नहीं है। ईएसबी ने स्पष्ट किया है कि पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन है। विभाग जब भी भर्ती निकालेगा तो पात्रता परीक्षा पासआउट उम्मीदवार चयन परीक्षा के लिए योग्य होंगे। चयन परीक्षा की मेरिट के आधार पर भर्ती होगी। बता दें कि D.ed कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे तो वहीं इस बार B.ed की पात्रता को शामिल नही किया गया। प्राथमिक शिक्षकों लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी।