प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रों ने रचा इतिहास, NEET परीक्षा 2020 में 26 छात्रों ने किया क्वालीफाई

प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रों ने रचा इतिहास, NEET परीक्षा 2020 में 26 छात्रों ने किया क्वालीफाई

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

जगदलपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर बेहतर नतीजे देते हुए नीट परीक्षा में 2020 में अच्छे नतीजे दिए हैं। विद्यालय के 26 छात्रों ने परीक्षा में क्वालीफाई किया है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की थी।

ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम रमन सिंह के आग्रह पर सांसद विजय बघेल ने खत्म किया अनशन, प्रदेश स्तरीय जेल भरो आंदोलन क…

इस परीक्षा में कोविड संक्रमण के दौरान प्रयास आवासीय विद्यालय जगदलपुर के 63 छात्र में शामिल हो सके थे इनमें से 26 छात्र सफल हुए हैं, आवासीय विद्यालय जगदलपुर में अध्ययनरत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 12 छात्र-छात्राओं के बैच में से 11 ने क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है।

ये भी पढ़ें:फर्जी शिक्षकों ने बढ़ाई शिक्षा विभाग की मुसीबत, सर्टिफिकेट की जांच के लिए उठा…

गौरतलब है कि प्रयास विद्यालय भी 20 मार्च से बंद था, लेकिन पहले से की जा रही तैयारियों के कारण छात्रों ने बेहतर नतीजा दिया है।