Rajasthan Police recruitment राजस्थान वासियों के लिए खुशखबरी। पुलिस बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए नौकरी सुनहरा मौका। बता दें कि राजस्थान पुलिस की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें विभिन्न जिलों में कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैंड, कांस्टेबल माउण्टेड कांस्टेबल श्वानदल एवं कांस्टेबल पुलिस दूर संचार के पदों पर कुल 3,578 की भर्तियां निकली है।
राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2023 है। इसके बाद आवेदक अंतिम तिथि तक या फिर उससे पहले ही सफलतापूर्वक अपना फॉर्म जमा कर देते हैं, वे 28 से 30 अगस्त के बीच इसे संपादित कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट Police.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं राजस्थान पुलिस टेलीकॉम के लिए, उम्मीदवारों को भौतिकी और गणित/कंप्यूटर विषयों के साथ विज्ञान स्ट्रीम में कक्षा 12 या समकक्ष उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदक को शारीरिक रूप से फिट सहित अन्य पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है।
सामान्य, बीसी और ओबीसी क्रीमी लेयर और राजस्थान के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है। वहीं राजस्थान के नॉन-क्रीमी लेयर बीसी, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹400 है।
Rajasthan Police recruitment बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। एवं पीईटी में कांस्टेबल पुरूष अभ्यार्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी जबकि महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी।