नई दिल्ली: स्टेट सेलेक्शन कमेटी ने दिल्ली पुलिस परीक्षा 2023 में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला के परिणाम का ऐलान कर दिया हैं।करीब 6976 अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में कामयाबी हासिल हुई है, जबकि 118 उम्मीदवारों के रिजल्ट फिलहाल रोक दिया गया हैं. इसके अलावा, अलग अलग वर्ग में 53 पद, उम्मीदवारों की अस्थायी अयोग्यता के कारण नहीं भरी जा सकी हैं।
31 दिसंबर, 2023 को, कर्मचारी चयन आयोग ने कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी, जिसमें फिजिकल एंड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (पीई एंड एमटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के बाद के स्टेप के लिए 86,049 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया।