Police Bharti 2022: Bumper Recruitment for Constable Posts

पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पदों निकली बंपर भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पदों निकली बंपर भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन : Police Bharti 2022: Bumper Recruitment for Constable Posts

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 01:42 AM IST, Published Date : June 22, 2022/8:47 am IST

नई दिल्लीः Police Bharti 2022 पुलिस विभाग में भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, पश्चिम बंगाल में इन दिनों कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यहां 1410 कॉन्स्टेबल और 256 लेडी कॉन्स्टेबल के पदों समेत कुल 1666 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, prb.wb.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : मां-बाप के मोबाइल से अश्लील पोस्ट करता था 13 साल का बच्चा, ऐसे हुआ खुलासा

Police Bharti 2022 जारी अधिसूचना के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 29 मई से शुरू हुई थी और उम्मीदवार 27 जून 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 170 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 20 रुपये ही है।

Read more :  Maharashtra Political Crisis: 40 विधायकों के साथ असम शिफ्ट हुए शिंदे, वापस आने के लिए CM उद्धव के सामने रखी ये शर्त

वहीं योग्यता की बात करें तो पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस में कॉन्स्टेबल और लेडी कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु में पश्चिम बंगाल राज्य के निवासी उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

Read more :  मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी, इस दिन से होगा शुरू, विपक्ष ने की समय अवधि बढ़ाने की मांग 

पश्चिम बंगाल पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), अंतिम लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। बोर्ड द्वारा विभिन्न वर्गों के अनुसार निर्धारित कट-ऑफ के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता सूची के अनुसार मेडिकल परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

 

KP Information to Applicants by ishare digital on Scribd