Patna High Court Recruitment 2024 : पटना हाईकोर्ट के द्वारा 31 मई 2024 ट्रांसलेटर, ट्रांसलेटर कम प्रूफरीडर के 80 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2024 तक पटना हाई कोर्ट की ऑफिशियल साइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए फीस का भुगतान 2 जुलाई तक किया जा सकता है। ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा का आयोजन बिहार के पटना, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर शहरों में किया जाएगा। इसके साथ ही 30 जून को एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
ट्रांसलेटर पद के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। ग्रेजुएशन में हिंदी और इंग्लिश विषय का होना अनिवार्य है। इसके अलावा ट्रांसलेशन में कम से कम छह महीने का डिप्लोमा या सर्टीफिकेट कोर्स भी किया होना चाहिए।
फीस/आयु सीमा
1 जनवरी 2024 तक उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार, कुछ लोगों को उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी। जो कि पद के अनुसार होगी। वहीं इसकी फीस की बात करें तो अनारक्षित, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस को 1100 रुपए देना होगा, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग को 550 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
चयन प्रक्रिया : ट्रांसलेटर पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट(20 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड) के साथ इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
कितनी होगी सैलरी ?
फाइनल सेलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट्स को लेवल 7 के तहत सैलरी दी जाएगी। इसमें सैलरी 44900 रुपए से 1,42000 रुपए तक की राशि होगी।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए “ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
“रजिस्टर्ड” पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन पूरा करके लॉग इन करें।
फॉर्म सबमिट करें। इसका एक प्रिंट आउट लेकर रखें।