When online classes will start in Private Schools : निजी स्कूलों में 13 जुलाई से शुरू हो जाएंगी ऑनलाइन क्लासेस | Online classes will start in private schools from July 13, AUPS filed a petition in the High Court against the government's decision

When online classes will start in Private Schools : निजी स्कूलों में 13 जुलाई से शुरू हो जाएंगी ऑनलाइन क्लासेस

When online classes will start in Private Schools : निजी स्कूलों में 13 जुलाई से शुरू हो जाएंगी ऑनलाइन क्लासेस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: July 12, 2021 12:34 pm IST

When online classes will start in Private Schools

भोपाल कल से कई निजी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी, एसोसिएशन ऑफ अन-एडेटेड प्राइवेट स्कूल ने यह फैसला लिया है, AUPS ने सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है। हालाकि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अब भी क्लासेस शुरू नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें : सरकारी नौकरी: सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 और कंप्यूटर ऑपरेटर के 250 पदों पर सीधी भर्ती की मंजूरी

बता दें कि स्कूल खोलने को लेकर अब निजी स्कूल और सरकार में तकरार शुरू हो गई है, निजी स्कूल संचालकों का मानना है कि अब प्रदेश में कोरोना नियंत्रित हो गया है ऐसे में अब सरकार को स्कूल खोलने को मंजूरी दे देनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : पेटीएम ने शुरू की यह नई सुविधा, किसी IPO के खुलने स…

इसके ​पहले भी सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि आगामी आदेश तक निजी स्कूल फीस में बढ़ोत्तरी नहीं कर सकेंगे। इस प्रकार फीस और स्कूल खोलने को लेकर एक ओर जहां निजी स्कूलों और सरकार में राय नहीं बन पा रही वहीं दूसरी और पालक भी इन फैसलों के बीच में परेशान हो रहे हैं।

 
Flowers