NVS Recruitment 2024 नवोदय विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। दरअसल, नवोदय विद्यालय समिति भोपाल की ओर से इन दिनों टीजीटी एवं पीजीटी पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी www.navodaya.gov.in पर जाकर 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
NVS Recruitment 2024 जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक नवोदय विद्यालय समिति (NVS) भोपाल की ओर से टीजीटी एवं पीजीटी के 500 रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा एक्स एनवीएस टीचर के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। योग्यता की बात करें तो पीजीटी पदों के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, साथ में बीएड होना जरूरी है। वहीं टीजीटी के लिए बैचलर डिग्री, साथ में बीएड, CTET पास होना जरूरी है।
Read More : गृह प्रवेश के दौरान बड़ा हादसा, टेंट के ऊपर गिरा हाई टेंशन लाइन का तार, चपेट में आने से दो लोगों की मौत
पीजीटी पदों पर चयनित होने वाले ऐसे उम्मीदवार जिनकी पोस्टिंग नॉर्मल स्टेशन पर होगी उन्हें 35,750 रुपये प्रति महीना और हार्ड स्टेशन के लिए 42,250 रुपये प्रति महीना दिया जाएगा। टीजीटी पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को नॉर्मल स्टेशन के लिए 34,125 रुपए प्रति माह और हार्ड स्टेशन के लिए 40,625 प्रति माह सैलरी दी जाएगी।