नई दिल्ली। यूपी पुलिस में सब इंस्टेक्टर की भर्तियों की संख्या बढ़ा दी है। संशोधित नोटिफिकेशन के मुताबिक अब 6130 पदों पर नहीं बल्कि 9535 पदों पर सब इंस्पेक्टर (SI) की भर्ती की जाएगी।
पढ़ें- सुशांत केस में बड़ा फैसला, अब CBI करेगी जांच, SC ने बिहार सरकार के फैसले को सही ठहराया
अब 24 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने वाली एजेंसी का ऐलान हो जाएगा जिसके बाद UP Police Recruitment 2020 के तारीखों भी ऐलान हो जाएगा। भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नजर रखें. संसोधित नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
पढ़ें- मध्यप्रदेश की बस आगरा में हाईजैक, 34 यात्रियों सहित…
यूपी पुलिस SI भर्ती 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी इस भर्ती से जुड़ी अधिसूचना जारी होने का इंतजार है, लेकिन यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रान्नति बोर्ड की ओर से कभी भी नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
पढ़ें- सैनिकों ने किया विद्रोह, इस देश के राष्ट्रपति और प्…
सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रहे युवाओं के पास ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के OBC/SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
पढ़ें- 64,531 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों …
इस भर्ती के तहत सब इंस्पेक्टर (SI) के सिविल पुलिस (पुरुष/महिला), प्लाटून कमांडर पीएसी/उप-निरीक्षक सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और अग्निशमन सेवा द्वितीय अधिकारी (पुरुष) के पदों पर 9535 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।