NTPC Green Energy Recruitment 2025 Apply Online| Image Credit: IBC24 Customized
NTPC Green Energy Recruitment 2025 Apply Online: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC) की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) में 182 पदों पर वैकेंसी निकाली जा रही है। बतचा दें कि, ये भर्ती इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव पद के लिए निकली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तारीख 1 मई 2025 तय की गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NTPC की आधिकारिक वेबसाइट ngel.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC) की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) में 182 पदों पर भर्ती होगी। नीचे आप पदों का विवरण देख सकते हैं..
उम्मीदवार की आयु सीमा
आवेदकों को 30 वर्ष से कम उम्र का होना चाहिए, जो कि एससी/एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी और एक्स-सेविस्मेन जैसी कुछ श्रेणियों पर लागू होने वाली उम्र के साथ होनी चाहिए।
उम्मीदवार की योग्यता
500 जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए लागू है। हालांकि, SC/ST/PWBD/EX-Servicemen और महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है।
कैसे होगा चयन?
एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC) की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) द्वारा निकाले गए भर्ती के लिए आपको सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा। इसके बाद आपका एक्सपीरियंस देखा जाएगा। आखिरी में इंटरव्यू होगा। इन सभी के मिले नंबर के आधार पर आपका सिलेक्शन होगा।
NGEL भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ngel.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।