CSIR-UGC-NET Exam: स्थगित हुई जून में होने वाली संयुक्त CSIR-UGC-NET परीक्षा, NTA ने लिया बड़ा फैसला

NTA postpones June edition of joint CSIR-UGC-NET exam : एनटीए ने संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा के जून संस्करण को स्थगित किया

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 11:23 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 11:39 PM IST

नयी दिल्ली। NTA postpones June edition of joint CSIR-UGC-NET exam परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को अपरिहार्य परिस्थितियों व तैयारियों संबंधी मुद्दों का हवाला देते हुए संयुक्त वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के जून संस्करण को स्थगित करने की घोषणा की।

संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और सहायक प्रोफेसर पद के लिए पात्रता निर्धारित करने और विज्ञान पाठ्यक्रमों में पीएचडी में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।

इससे दो दिन पहले एनटीए ने यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द कर दी थी और कहा था कि परीक्षा की शुचिता से समझौता हुआ है।

एनटीए ने एक परिपत्र में कहा, ‘25.06.2024 और 27.06.2024 के बीच आयोजित होने वाली संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून-2024 अपरिहार्य परिस्थितियों और तैयारियों संबंधी मुद्दों के कारण स्थगित की जा रही है। इस परीक्षा के आयोजन का संशोधित कार्यक्रम बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया जाएगा।’

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एनटीए की एक और परीक्षा स्थगित कर दी गई। इस बार सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द हुई है। स्पष्ट है, एनटीए युवाओं के लिए नरेन्द्र ट्रॉमा एजेंसी बन गई है।’

सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा पांच विषयों में वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। इन विषयों में रसायन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान शामिल हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित की जाती है।

पिछले साल दिसंबर में आयोजित परीक्षा में 1.75 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। इस साल दो लाख से अधिक छात्रों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है।

read more: Durg: पूर्व के शासन काल में अवैध उत्तखनन बड़ा मुद्दा था, अब सत्ता बदलने पर भी धड़ल्ले से चल रहा

read more: Bemetara: 10वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया गया सामूहिक योगाभ्यास