अब UGC से पूछिए एडमिशन से लेकर एग्जाम तक के सवाल, जारी हुआ ये हेल्पलाइन नंबर | Now ask UGC questions from admission to exam, this helpline number released

अब UGC से पूछिए एडमिशन से लेकर एग्जाम तक के सवाल, जारी हुआ ये हेल्पलाइन नंबर

अब UGC से पूछिए एडमिशन से लेकर एग्जाम तक के सवाल, जारी हुआ ये हेल्पलाइन नंबर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : May 19, 2020/8:19 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं। ​वहीं सरकार ने एक बार फिर से कोरोना को मात देने देशव्यापी लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाया है। इस बीच सरकार ने पहले की तरह सभी शैक्षणिक संस्थानों स​हित कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

Read More News: कण-कण में बसे हैं राम, छत्तीसगढ़ से है ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ का विशेष संबंध

इस बीच देश के करोड़ों स्टूडेंट्स, पैरेंट्स व टीचर्स के मन में उमड़ रहे सवालों का जवाब देने के लिए यूजीसी ने हेल्पनंबर जारी किया है। केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Read More News: मिनी वृंदावन के कण-कण में बसते हैं भगवान कृष्ण, बांके बिहारी को देख…

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर सीधे सवाल पूछे जा सकते हैं। साथ ही एक ई-मेल आईडी भी जारी की गई है। बता दें कि ये दोनों खास तौर पर एकेडेमिक्स से जुड़े सवालों के लिए जारी किए गए हैं।

Read More News: रेणुका माता धाम में पूरी होती है हर मुराद, पुत्री के पश्चात मां के …

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा कि ‘यूजीसी ने अब शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े सवालों के लिए समर्पित हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी जारी किया है. स्टूडेंट्स, टीचर्स व संस्थान भी इस हेल्पलाइन पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। 

हेल्पलाइन नंबर है – 011-23236374

इस ई-मेल आईडी पर भी भेज सकते हैं सवाल- covid19help.ugc@gmail.com

Read More News: कोरोना संकट के बीच ब्रह्ममुहूर्त में खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, पूज…