जिला प्रशासन की नई पहल, अब UPSC और JKPSC के अनुभवी फैकल्टी देंगे अभ्यर्थियों को मुफ्त कोचिंग…

जिला प्रशासन की नई पहल : New initiative of district administration, now experienced faculty of UPSC and JKPSC will give free coaching to candidates...

  •  
  • Publish Date - December 2, 2022 / 07:53 AM IST,
    Updated On - December 2, 2022 / 07:53 AM IST

जम्मू-कश्मीर: जिला प्रशासन ने सिविल सेवा के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू की। कुपवाड़ा उपायुक्त डोईफोड सागर दत्तात्रेय ने बताया, “हमारे पास प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 2000 बच्चों के फॉर्म आए थे। उसमें प्रवेश परीक्षा लेकर हमने करीब 300 बच्चों को चुना।” उनको हम आने वाले करीब 100 दिनों तक सिविल सेवा की कोचिंग देंगे। UPSC और JKPSC के अनुभवी फैकल्टी उन्हें कोचिंग दे रहे हैं।