UGC NET 2022-23 के लिए आवेदन करने की बढ़ी तारीख, अब इस दिन तक कर सकते है अप्लाई, फटाफट करें ये काम

UGC NET 2022-23 last date उम्मीदवारों के लिए नई अपडेट, नहीं मिलेगा आवेदन में सुधार का मौका, जल्द करें ये काम

  •  
  • Publish Date - January 22, 2023 / 12:29 PM IST,
    Updated On - January 22, 2023 / 12:32 PM IST

UGC NET 2022-23 last date: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022-23 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बड़ी घोषणा की है। यूजीसी नेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 23 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

इसलिए बढ़ाई डेट

UGC NET 2022-23 last date: इस बात की जानकारी एनटीए ने आधिकारिक वेबसाईट पर सूचना जारी करके दी है। कुछ इच्छुक उम्मीदवार अब तक फोटो, डॉक्युमेंट्स और अन्य दस्तावेज अपलोड नहीं कर पाए थे। कुछ आवेदनों के लिए फीस भी बाकी थी। अंतिम तिथि के कारण रजिस्ट्रेशन के जुड़े कई कार्य अधूरे होने के कारण एनटीए ने डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 17 जनवरी 2023 थी।

नहीं मिलेगा करेक्शन का अवसर

UGC NET 2022-23 last date: नोटिफिकेशन जारी करते हुए NTA ने कहा कि, “कैंडीडेट्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान दर्ज की सारी डिटेल्स सही हो। एक्स्टेंडेड समय होने के कारण कोई भी करेक्शन की सुविधा नहीं मिलेगी।” यदि आप भी यूजीसी नेट की परीक्षा का हिस्सा बनना चाहते हैं और आवेदन करने का मौका छूट गया था। इस परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता मानदंड तय करने के लिए किया जाता है।

ऐसे करें आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाईट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
– होमपेज पर जाकर यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के रजिस्ट्रेश लिंक पर क्लिक करें।
– नए पेज पर क्रेडेंशियल जनरेट करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी दर्ज करें।
– लॉगिन करने के बाद आवेदन पत्र भरें।
– फिर सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– भविष्य के लिए एक प्रिन्ट आउट भी निकाल सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें