NEET UG 2021 Date: 1 अगस्त 2021 को होगी NEET की परीक्षा, हिंदी-अंग्रेजी समेत 11 भाषाओं में दे सकेगें एक्जाम

NEET UG 2021 Date: 1 अगस्त 2021 को होगी NEET की परीक्षा, हिंदी-अंग्रेजी समेत 11 भाषाओं में दे सकेगें एक्जाम

  •  
  • Publish Date - March 13, 2021 / 10:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

NEET UG 2021 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट UG 2021 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा 1 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी, मेडिकल कॉलेजों के अंडरग्रेजुएड कोर्सों में प्रवेश के लिए होने वाली यह परीक्षा हिंदी सहित कुल 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, एनटीए की ऑफिशयल वेबसाइट nta.ac.in पर एमबीबीएस/बीडीएस में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा की तारीख का ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में लगी आग! धू-धू कर जलने लगा जन शताब्दी…

NTA ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि, ‘एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए नीट (स्नातक), 2021 का आयोजन संबंधित मानदंडों, दिशानिर्देशों और विनियमों के अनुरूप एनटीए द्वारा किया जा रहा है।’ इसमें कहा गया है कि परीक्षा 1 अगस्त को ‘पेन और पेपर मोड’ से हिंदी और अंग्रेजी सहित 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: छत्तीसगढ़ ग्रामीण डाक सेवक के 1137 पदों पर निकली भर्त…

NEET UG 2021 परीक्षा कुल 720 अंकों के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन में 180 अंक होंगे, जबकि 360 अंक बायोलॉजी सेक्शन से होंगे। बता दें कि पूरे देश में MBBS और BDS में एडमिशन के लिए NEET की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। NEET में प्राप्त मार्क्स से सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>NEET (UG) – 2021 <a href=”https://t.co/vetC5ozo6n”>pic.twitter.com/vetC5ozo6n</a></p>&mdash; National Testing Agency (@DG_NTA) <a href=”https://twitter.com/DG_NTA/status/1370427183160651779?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 12, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>