Reported By: Dushyant parashar
, Modified Date: June 23, 2024 / 08:39 AM IST, Published Date : June 23, 2024/8:39 am ISTभोपाल। MPPSC Exam 2024: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा (MPPSC) की आज प्रारंभिक परीक्षा होगी। इस परीक्षा में भोपाल के 16 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे। जिसके लिए राजधानी के 42 सेंटर पर 2 पाली में परीक्षा होगी। वहीं परीक्षा में महीने भर में रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद सितंबर में मुख्य परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालयों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।
बता दें कि आज होने वाली परीक्षा में प्रदेशभर के 1,83,000 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। 110 पदों के लिए हो रही परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारी की। इस परीक्षा का रिजल्ट महीने भर जारी किया जाएगा। इसके बाद सितंबर में मुख्य परीक्षा होगी। राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
MPPSC Exam 2024: एमपीपीएससी 2024 परीक्षा को लेकर 1,83,000 आवेदन आए हैं। वहीं पदों के लिहाज से भी इस बार प्रशासन ने सबसे कम 110 पद ही भर्ती के लिए निकाले हैं। वहीं आज होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए कई तरह की पाबंदियां रहने वाली हैं। जैसे कि वे जूते-मोजे, घड़ी, बक्कल व बेल्ट आदि पहनकर केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।