MPPSC PCS Exam 2025 Notification: इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का 158 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि, परीक्षा का आयोजन अगले महीने 16 फरवरी को होगा।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
एमपीपीएससी की ओर से कुल 158 पदों पर भर्ती के लिए राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन 31 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था, जिसमें 10 एसडीएम, 22 उप पुलिस अधीक्षक, 10 अतिरिक्त सहायक, 65 बाल विकास परियोजना, 14 वित्त विभाग, 7 सहायक निरीक्षक के पदों के लिए परीक्षा होगी।
आवेदन शुल्क
जारी सूचना में आगे यह कहा गया है कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले मूल निवासी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और दिव्यांग कैंडिडेट्स को 250 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, सभी श्रेणी और एमपी से बाहर के निवासी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन व परीक्षा शुल्क 500 रुपये देने होंगे।
कैसे होगा चयन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एसएसई प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी,2025 को किया जाएगा। एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 फरवरी, 2025 को जारी होगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही परीक्षा के लिए प्रिंटआउट लेकर भी रख सकेंगे। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन मोड में ही केवल एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार mppsc.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 2025 को होगा।
इस परीक्षा के लिए कुल 158 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
हां, आयु सीमा और योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।