MPESB MPPEB Group 2 Sub Group 3 exam: भोपाल। मध्य प्रदेश में एमपीईएसवी और एमपीपीईवी के उम्मीदवारों के लिए ताजा खहर है। बोर्ड ने परिक्षा तारिख के साथ एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के उम्मीदवारों के लिए ताजा अपडेट है। एमपीईएसबी द्वारा समूह-2 उप समूह-3 भर्ती परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट इसे डाउनलोड कर सकते है। इसके तहत स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट और समकक्ष के 344 पदों पर भर्तियां होगी। वही परीक्षा से संबंधित नियमपुस्तिका मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है, उम्मीदवार वहां से देख सकते है।
MPESB MPPEB Group 2 Sub Group 3 exam: 344 पदों में 333 पदों पर सीधी भर्ती, 01 पर संविदा भर्ती और 10 पर बैकलाग भर्ती होगी। यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, उज्जैन, नीमच, सागर और सीधी केन्द्र पर होगी। यह परीक्षा 13 से 17 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट्स में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
– सबसे पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की ऑफिशियल वेबसाइट esb mp gov in ओपन करें।
– MPESB MPPEB Group 2 Sub Group 3 exam: होमपेज पर दिए गए Latest Updates पर क्लिक करें।
– अपनी परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
– SEARCH TEST ADMIT CARD बॉक्स में 13 अंको का एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर कैप्चर क्वेश्चन को हल करें।
– MPESB MPPEB Group 2 Sub Group 3 exam: आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
– प्रवेश पत्र को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें।