MPBSE Result 2024: एमपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार बस खत्म होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश कक्षा 10 का रिजल्ट और कक्षा 12 का रिजल्ट जल्द जारी करने वाला है। परिणाम जारी होने के तुरन्त बंद दोनों कक्षाओं के छात्र बोर्ड की वेबसाइड पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। छात्र चाहेंगे को बोर्ड की तरफ से जारी होने वाले मोबाइल नम्बर पर भी SMS भेजकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।
MPBSE Result 2024 : मिली जानकारी के अनुसार एमपी बोर्ड अगले हफ्ते 25 अप्रैल तक परिणाम जारी कर सकता है। वहीं एमपी बोर्ड में इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 5,15,762 छात्र और 4,76,339 छात्राएं शामिल हुईं. वहीं 12वीं में 3,61,360 छात्र और 3,86,878 छात्राओं ने परीक्षाएं दी। मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी से से 28 फरवरी के बीच रखा गया था।
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं।
यहां ‘MP Board 10th Result 2024’ या ‘MP Board 12th Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर दर्ज करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
अब परिणाम डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट की कॉपी अपने पास लेकर रख लें।