MP Rojgar Samachar: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में होगी 4300 पदों पर भर्ती, एक महीने के अंदर शुरू होगी प्रक्रिया

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में होगी 4300 पदों पर भर्ती, MP Rojgar Samachar: Mohan Govt Approved Recruitment 4300 Post in Energy Department

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 11:00 AM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 11:21 AM IST

भोपालः MP Rojgar Samachar मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। राज्य सरकार उर्जा विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रही है। लाइनमैन, जूनियर इंजीनियर, अस्सिटेंट इंजीनियर जैसे पदों के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने एक माह के भीतर विज्ञापन निकालने के आदेश दिए हैं। दिवाली के बाद नंबर के दूसरे सप्ताह के इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने की संभावना है।

Read More : Contract Employees Regularization Update : नियमितीकरण को लेकर आया बड़ा अपडेट.. सरकार ने फाइल तैयार करने के दिए निर्देश, कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर! 

MP Rojgar Samachar दरअसल, मंगलवार को मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान और अन्य सहयोगी कंपनियों के मानव संसाधन संकाय प्रमुखों की वीडियो कॉन्फ्रेंस से मीटिंग हुई। इसमें भर्ती प्रक्रिया पर विचार किया गया और एक माह से भर्ती के लिए विज्ञापन सूचनाएं जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि उर्जा विभाग में 4300 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें लाइनमैन, जूनियर इंजीनियर, अस्सिटेंट इंजीनियर, लॉ ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, एचआर समेत अन्य पद शामिल है। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी इंदौर को भर्ती के लिए नोडल कंपनी नियुक्त किया गया है।

Read More : CG Muder News: चार भाइयों ने मिलकर पंच के साथ किया ऐसा काम, नहीं बची उठने की हिम्मत, अब पूरे इलाके में दहशत का माहौल 

कहां-कितने पद?

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम क्षेत्र और पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा करीबन 1400-1400 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा मध्य क्षेत्र कंपनी द्वारा करीब 900, ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 300, जनरेशन कंपनी द्वारा करीब 270 पदों पर भर्ती की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp