एमपी बोर्ड कक्षा 12 वीं के रिजल्ट जारी, किस संकाय में किसने किया टॉप …यहां देखिए ​

एमपी बोर्ड कक्षा 12 वीं के रिजल्ट जारी, किस संकाय में किसने किया टॉप ...यहां देखिए ​

  •  
  • Publish Date - July 27, 2020 / 09:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

भोपाल। माशिमं ने कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं, कला समूह में रीवा की खुशी सिंह प्रथम स्थान पर है, जिसके 486 नम्बर आए हैं। वहीं साइंस और गणित समूह में मंदसौर ने बाजी मारी है, मंदसौर की प्रिया और रिंकू ने पहला स्थान प्राप्त किया है जिसके 495 नंबर आए हैं।

ये भी पढ़ें: फिर शुरू होगी ‘लैपटॉप प्रदाय योजना’, 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले नियमित एवं…

कॉमर्स संकाय में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला औऱ प्रियांशी यादव प्रथम स्थान पर रहे। कृषि संकाय में शिवपुरी के गौरव ओझा प्रथम स्थान पर आए हैं, होम साइंस में छतरपुर की सुभांशी मिश्रा ने टॉप किया है, बॉयोलॉजी में शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता ने टॉप किया है।

ये भी पढ़ें: MP बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे 27 जुलाई को होंगे घोषित, दोपहर 3 बजे …

प्रदेश में इस बार 68.81 फीसदी 12वीं का नतीजा रहा है, जो कि 2019 में 72.37 प्रतिशत था, पिछले साल के मुकाबले 3.56 फीसदी गिरावट आई है, परीक्षा में 2,85,754 छात्र फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं। सबसे अच्छा नतीजा नीमच जिले का रहा जहां पास होने का प्रतिशत 84.10 है। वहीं सबसे खराब रिजल्ट भिंड जिले का है जहां 46.46 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

ये भी पढ़ें: MP Board 12th Result 2020: माशिमं ने जारी किये कक्षा 12वीं के नतीजे, यहां देखिए अपना परिणाम