The media could not be loaded, either because the server or network failed or because the format is not supported.
Beginning of dialog window. Escape will cancel and close the window.
End of dialog window.
खरगोन। MP Board 10th-12th Result : आज कक्षा 12 बोर्ड के आए नतीजों में खरगोन जिले के मंडलेश्वर स्थित श्री उमिया बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा योगिता पाटीदार ने ललित कला और गृह विज्ञान समूह में पूरे प्रदेश में दूसरी रेंक हासिल की है। योगिता पाटीदार ने ललित कला और गृह विज्ञान समूह में 500 में से 455 अंक हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है।
MP Board 10th-12th Result : छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल सहित परिजनो में खुशी का माहौल है। छात्रा योगिता का कहना है कि मुझे बहुत खुशी हो रही है, मेरी मेहनत रंग लाई है। इस उपलब्धि का श्रेय मेरे शिक्षकों के साथ साथ पुरे परिवार को जाता है। आगे चलकर फूड एंड न्यूट्रीशन के क्षेत्र में पढ़ाई कर स्वास्थ विभाग में काम करना चाहती हूं।