MP Board 10th-12th Result: बेटी ने किया 'किसान' पिता सपना किया पूरा...

MP Board 10th-12th Result: बेटी ने किया ‘किसान’ पिता सपना किया पूरा, जिले में टॉप करके बनाई नई मिसाल

MP Board 10th-12th Result: बेटी ने किया 'किसान' पिता सपना किया पूरा, जिले में टॉप करके बनाई नई मिसाल

Edited By :  
Modified Date: May 26, 2023 / 07:09 PM IST
,
Published Date: May 25, 2023 7:36 pm IST

गुना। MP Board 10th-12th Result : आज मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम घोषित किये गे। गुना में कक्षा 12वीं की छात्रा अनुष्का रघुवंशी ने गुना जिला टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 472 अंक प्राप्त किए हैं। गांव के रहने वाले एक किसान की बेटी ने जिले में प्रथम स्थान पाया। इसके बाद वहां बधाई देने वालों की लंबी कतार लग गई। बेटियों की बेहतर शिक्षा और भविष्य के लिए मध्यप्रदेश अब मिसाल बन गया है।

Read More : MP Board 10th-12th Result: स्वास्थ विभाग में काम करना चाहती है 12वीं की ये टॉपर, IBC24 को बताया अपना सपना

MP Board 10th-12th Result : उदाहरण हर जिले से सामने आ रहे हैं। अनुष्का रघुवंशी ने भी सफलता प्राप्त की और अपने किसान पिता को सफलता का श्रेय दिया। स्कूल प्रबंधन ने कहा जो लोग मेहनत करते हैं ऊंचाई वही हासिल करते हैं। अनुष्का ने घर पर पढ़ाई करके लोगों से अनुभव हासिल करके ऐसे पाया मकाम की जिले में छात्रों के लिए वह अब सीख बन गई है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अगर आपको ऐसी ऊंचाइयां हासिल करना है तो अनुष्का का कहना है कि कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें