NEET Exam: नीट के बिना भी बन सकते हैं डॉक्टर, 12वीं के बाद ये इन कोर्स की पढ़ाई कर सीधे बन सकते हैं डॉक्टर

नीट के बिना भी बन सकते हैं डॉक्टर, 12वीं के बाद ये इन कोर्स की पढ़ाई कर सीधे बन सकते हैं डॉक्टर! Medical Courses after 12th

  •  
  • Publish Date - May 2, 2023 / 12:49 PM IST,
    Updated On - May 2, 2023 / 12:49 PM IST

नई दिल्ली: Medical Courses after 12th बायोलॉजी से 12वीं पास करने के बाद अकसर छात्र बहुत कंफ्यूज रहते है। आगामी भविष्य को लेकर लोग कई प्रकार की राय देते है। इनसे में ज्यादातर बच्चे डॉक्ट्रेट बनने के लिए नीट की तैयारी करते है। डॉक्टर बनने के सपने लेकर हर साल लाखों छात्र NEET एग्जाम में शामिल होते हैं। लेकिन कुछ छात्रों का एडमिशन कम मार्क्स के चलते तो कुछ का नीट एग्जाम क्वॉलिफाई न कर पाने के चलते एडमिशन नहीं हो पाता।

नीट की नहीं जरूरत

लेकिन बहुत कम बच्चे ऐसे होते है जो नीट क्वॉलिफाई नहीं कर पाते है। जिसके बाद कुछ ही छात्र एमबीबीएस करने का सपना पूरा कर पाते हैं। लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है। मेडिकल फील्ड के कई ऐसे कोर्स हैं जिन्हें करके इस फील्ड में शानदार करियर बनाया जा सकता है। हम आपको ऐसे ही कुछ डिग्री कोर्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें नीट एग्जाम के बगैर ही एडमिशन होते हैं।

Read More: ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, कही यह बात

पैरामेडिकल कोर्स

हेल्थकेयर सेक्टर में डॉक्टरों के साथ एक पूरी टीम काम करती है, जो मरीज के इलाज और उसकी देखभाल करने में मदद करती है। पैरामेडिकल टीम हॉस्पिटल में असिस्टेंट का रोल निभाती हैं। पैरामेडिकल टीम में टेक्नोलॉजी, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया जैसे कई डिपार्टमेंट शामिल होते हैं। पैरामेडिकल एक ऐसा कोर्स है, जिसमें डिग्री या डिप्लोमा लेने के बाद आप आसानी से हेल्थ केयर सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं। पैरामेडिकल कोर्स की अवधि 2 से 5 साल की होती है।

बीडीएस- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी

Medical Courses after 12th नाम से ही जाहिर है कि इसमें छात्रों को दांतों से संबंधित बीमारियों के बारे में पढ़ाया जा रहा है। एमबीबीएस की तरह बीडीएस का कोर्स भी 5 सालों का होता है। इसमें छात्रों को 4 साल पढ़ाया जाता है और एक साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी का कोर्स करने के बाद छात्र किसी भी प्राइवेट, सरकारी और निजी क्लीनिक में बतौर डेंटिस्ट काम कर सकते हैं। बीडीएस में एडमिशन नीट में कम स्कोर पर हो जाता है।

Read More: Met Gala 2023: Alia Bhatt के मेड इन इंडिया ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान, बनाया गया है एक लाख मोतियों से

बीएनवाईएस- बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एंड योगा साइंस

बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंस का कोर्स 4.5 सालों का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को प्राकृतिक तरीके से कैसे ठीक किया जा सकता है इसके बारे में अच्छे से पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने और 1 साल की ट्रेनिंग लेने के बाद स्टूडेंट्स योगा ट्रेनर, फिटनेस ट्रेनर के तौर पर करियर बना सकते हैं। बीएनवाईएस में एडमिशन बिना नीट एग्जाम के होता है लेकिन इसके लिए अलग प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ती है।

बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी)

बीपीटी का कोर्स मसाज, एक्सरसाइज और मसल्स मूवमेंट से संबंधित है। 12वीं के बाद इस कोर्स की अवधि साढ़े सालों की होती है। बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी का कोर्स करने के बाद आप देश के किसी भी सरकारी, प्राइवेट और निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस करके फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर करियर बना सकते हैं।

Read More: दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के हिंदुत्व वाले बयान पर गृहमंत्री का पलटवार, जानें क्या कहा… 

12वीं के बाद मेडिकल कोर्स (Medical Courses After 12th)

  • बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery (MBBS))
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (Bachelor of Dental Surgery (BDS))
  • बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Ayurvedic Medicine & Surgery (BAMS))
  • बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Homoeopathic Medicine & Surgery (BHMS))
  • बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Unani Medicine & Surgery (BUMS))
  • बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Siddha Medicine & Surgery (BSMS))
  • बैचलर ऑफ फार्मेसी (Bachelor of Pharmacy (BPharm))
  • बैचलर ऑफ नर्सिंग (Bachelor of Nursing (BSc Nursing))
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (Bachelor of Physiotherapy (BPT))
  • बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (Bachelor of Occupational Therapy (BOT))
  • बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी एंड टेक्नोलॉजी (Bachelor of Medical Laboratory & Technology (BMLT))
  • प्राकृतिक चिकित्सा और यौगिक विज्ञान स्नातक (Bachelor of Naturopathy & Yogic Sciences (BNYS))
  • पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन स्नातक (Bachelor of Veterinary Sciences & Animal Husbandry (BVSc & AH))

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक