MAH CET Law 2024: 5-वर्षीय एलएलबी के लिए अधिसूचना जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल

LLB Entrance Exam 2024: वकालत में अपना करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बढ़िया मौका है। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

  •  
  • Publish Date - January 16, 2024 / 05:55 PM IST,
    Updated On - January 16, 2024 / 05:55 PM IST

LLB Entrance Exam 2024: वकालत में अपना करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बढ़िया मौका है। लेकिन वकालत एक ऐसा पेशा है जिसमें काफी संघर्ष है। वकालत में पैसा और इज्जत दोनों इस प्रोफेशन में मिलती ही है। जो बात वकालत में है वो किसी में भी नहीं है। वहीं इसमें करियर बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप एलएलबी का कोर्स करें। इच्छुक लोगों के लिए ही 5-वर्षीय एलएलबी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

Read more: Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बन रहे हैं ये अद्भुत संयोग, गणेश अंबिका की पूजन से होगा हर समस्या का समाधान 

जानें आवेदन की अंतिम तारीख

बता दें कि स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल महाराष्ट्र ने आज, यानी 16 जनवरी को 5 वर्षीय एलएलबी सीईटी 2024 के लिए सूचना विवरणिका जारी कर दी है। महाराष्ट्र राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल 18 जनवरी, 2024 को एमएच सीईटी 5-वर्षीय एलएलबी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 5-वर्षीय एलएलबी कार्यक्रम के लिए एमएच सीईटी कानून पंजीकरण फॉर्म 2024 ऑनलाइन भर सकते हैं। इस आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org एमएच सीईटी 5-वर्षीय एलएलबी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी है।

आवेदन शुल्क

खुली श्रेणी या सामान्य श्रेणी, महाराष्ट्र राज्य के ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों, महाराष्ट्र राज्य के बाहर (ओएमएस)/सभी श्रेणियों के अखिल भारतीय उम्मीदवारों और जम्मू-कश्मीर प्रवासी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।

Read more: Ram Mandir Invitation: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे विराट-अनुष्का, राम मंदिर से मिला न्योता

पिछड़ा वर्ग श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए सीईटी आवेदन शुल्क 800 रुपये है। अधिक संबंधित विवरण के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं। परीक्षा महाराष्ट्र और महाराष्ट्र राज्य के बाहर के चयनित शहरों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा पैटर्न

LLB Entrance Exam 2024: परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। परीक्षा की अवधि 2 घंटे है। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और मराठी में होगा। उम्मीदवार उपलब्ध कराए गए मॉक टेस्ट लिंक का उपयोग करके ऑनलाइन सीईटी के लिए अभ्यास कर सकते हैं।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे