LLB Entrance Exam 2024: वकालत में अपना करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बढ़िया मौका है। लेकिन वकालत एक ऐसा पेशा है जिसमें काफी संघर्ष है। वकालत में पैसा और इज्जत दोनों इस प्रोफेशन में मिलती ही है। जो बात वकालत में है वो किसी में भी नहीं है। वहीं इसमें करियर बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप एलएलबी का कोर्स करें। इच्छुक लोगों के लिए ही 5-वर्षीय एलएलबी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
बता दें कि स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल महाराष्ट्र ने आज, यानी 16 जनवरी को 5 वर्षीय एलएलबी सीईटी 2024 के लिए सूचना विवरणिका जारी कर दी है। महाराष्ट्र राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल 18 जनवरी, 2024 को एमएच सीईटी 5-वर्षीय एलएलबी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 5-वर्षीय एलएलबी कार्यक्रम के लिए एमएच सीईटी कानून पंजीकरण फॉर्म 2024 ऑनलाइन भर सकते हैं। इस आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org एमएच सीईटी 5-वर्षीय एलएलबी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी है।
खुली श्रेणी या सामान्य श्रेणी, महाराष्ट्र राज्य के ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों, महाराष्ट्र राज्य के बाहर (ओएमएस)/सभी श्रेणियों के अखिल भारतीय उम्मीदवारों और जम्मू-कश्मीर प्रवासी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।
पिछड़ा वर्ग श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए सीईटी आवेदन शुल्क 800 रुपये है। अधिक संबंधित विवरण के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं। परीक्षा महाराष्ट्र और महाराष्ट्र राज्य के बाहर के चयनित शहरों में आयोजित की जाएगी।
LLB Entrance Exam 2024: परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। परीक्षा की अवधि 2 घंटे है। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और मराठी में होगा। उम्मीदवार उपलब्ध कराए गए मॉक टेस्ट लिंक का उपयोग करके ऑनलाइन सीईटी के लिए अभ्यास कर सकते हैं।