IGNOU Admission 2023: इग्नू में 4 मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स लॉन्च, यहां देखें लिस्ट और अप्लाई करने की प्रक्रिया

Last date for admission in IGNOU Admission 2023 is January 31 IGNOU ने मैनेजमेंट विषय में 4 डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 8, 2023 / 09:06 PM IST,
    Updated On - January 8, 2023 / 09:06 PM IST

Last date for admission in IGNOU Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने मैनेजमेंट विषय में 4 डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किए हैं। इन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जो भी छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने वाले छात्र ध्यान दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 है। इच्छुक छात्र इस तारीख से पहले ही अप्लाई कर दें।

Read more: युवती बनी दो साल में दो बच्चों की मां, अब प्रेमी को ऐसा देख पुलिस से करने लगी गुहार, जानें पूरा मामला 

कोर्स डिटेल

मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट में जुड़े ये नए प्रोग्राम ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट और ऑपरेशन मैनेजमेंट शामिल है। आपको जानकारी दे दें कि कोर्स की अवधि न्यूनतम 1 साल और अधिकतम 3 साल है।

शैक्षिक योग्यता

Last date for admission in IGNOU Admission: जो भी उम्मीदवार इन नए कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

Read more: Mallika Sherawat ने हॉट बिकनी पहन ठंड के मौसम में गिराई बिजली 

इन कोर्स के अलावा यूनिवर्सिटी पहले से ही 7 तरह के एमबीए प्रोग्राम चला रही है। नीचे इन प्रोग्रामों की लिस्ट दी गई है—

1- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
2- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बैंकिंग एंड फाइनेंस)
3- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (ह्यून रिसोर्स मैनेजमेंट)
4- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंशियल मैनेजमेंट)
5- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (मार्केंटिंग मैनेजमेंट)
6- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (ऑपरेशन मैनेजमेंट)
7- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (ऑनलाइन)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें