Oil India Bharti 2023: नई दिल्ली। नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए यह खबर बेहद ही जरूरी और बड़े काम की है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड में वर्क पर्सन की भर्ती निकली है। इस कंपनी में मैकेनिकल सहित विभिन्न ट्रेड्स में आईटीआई करने वाले अप्लाई कर सकते हैं। आवेदकों को ट्रेड अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी होनी चाहिए।
बता दें कि कंपनी ने वर्क पर्सन की कुल 421 वैकेंसी निकाली है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदार ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 बताई जा रही है। ऑयल इंडिया में वर्क पर्सन के रूप में भर्ती होने के लिए उम्र सीमा 18 से 33 साल बताई गई है। हालांकि एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम उम्र सीमा 38 साल और ओबीसी के लिए 36 साल है।
ऑयल इंडिया में निकली भर्ती के लिए आवेदन फीस जनरल कैंडिडेट्स के लिए 200/- रुपए है, जबकि एससी/एसटी/इडब्लूएस/दिव्यांग/एक्स सर्विसमैन कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फ्री है।
Oil India Bharti 2023: ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार ऑयल इंडिया में वर्क पर्सन को पे स्केल ग्रेड III के अंतर्गत आने वाले पदों पर 26,600.00 से 90,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी, जबकि ग्रेड V पे स्केल के अंतर्गत आने वाले पदों पर 32,000.00 – 1,27,000 रुपये सैलरी मिलेगी।
पोस्ट कोड वैकेंसी योग्यता
MDL22023 89 मैकेनिक डीजल ट्रेड में आईटीआई
FTR22023 188 फिटर ट्रेड का सर्टिफिकेट
WLD22023 06 वेल्डर ट्रेड का सर्टिफिकेट
IMC22023 24 इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड का सर्टिफिकेट
AEL12023 32 इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का सर्टिफिकेट
AME12023 13 इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड
AMA12023 10 मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड
ATS12023 03 सर्वेयर ट्रेड
AIT12023 07 IT&ESM / ICTSM / IT ट्रेड